Connect with us

टेक्नोलॉजी की ताज़ा ख़बरें

भारत में 25,000 के बजट में तगड़े स्पेसिफिकेशन्स के साथ मिलने वाले टॉप 5 कर्व्ड डिस्प्ले स्मार्टफोन

भारत में 2024 में 25,000 के बजट में मिलने वाले टॉप 5 कर्व्ड डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन की लिस्ट!

Published

on

top 5 curved display phones under 25000 in 2024 in india

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है स्मार्टफोन की दुनिया में! आजकल, स्मार्टफोन मनोरंजन, गेमिंग और फोटोग्राफी  के लिए हमारे साथी बन गए हैं। और यह एक्सपीरियंस को कर्व्ड डिस्प्ले वाला फ़ोन और भी बेहतर बना देता है। आजकल कर्व्ड डिस्प्ले स्मार्टफोन्स का तो जैसे ट्रेंड चल रहा है, पहले तो कर्व्ड डिस्प्ले केवल फ्लैगशिप फ़ोन्स में ही दीखता था पर आज के टाइम पर 25,000 रूपये के अंदर मिल जाते है। लेकिन कम बजट में तगड़े स्पेसिफिकेशन वाला फ़ोन ढूंढ़ना मुश्किल हो सकता है। लेकिन अब टेंशन लेने की कोई बात नहीं है क्युकी हमने यह काम को आसान कर दिया है और आज हम आपके लिए लाये है 25,000 रूपये के अंदर आने वाले टॉप 5 कर्व्ड डिस्प्ले स्मार्टफोन। तो फिर देर किस बात की? चलिए शुरू करते है… 

हॉनर X9b

टॉप 5 कर्व्ड डिस्प्ले स्मार्टफोन की लिस्ट में सबसे पहले आता है हॉनर X9b! कर्व्ड डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन में डिस्प्ले टूटने का डर रहता है इस लिए हॉनर ने इस स्मार्टफोन में 360 डिग्री अल्ट्रा बाउंस एंटीड्राप डिस्प्ले प्रोटेक्शन दिया है जिसकी मदद से डिस्प्ले टूटने के चान्सिस बहोत ही कम हो जाते है। फ़ोन में 6.78 इंच की 1.5k कर्व्ड अमोलेड डिस्प्ले है जो 120 रेफ्रेश रेट पर चलती है। बैक में 108+5+2 मैगपिक्सेल्स का ट्रिपल कैमरा सेटअप और फ्रंट में 16 मेगापिक्सल्स का सेल्फी कैमरा दिया गया है। क्वॉलकॉम का स्नैपड्रगन 6 जेन 1 प्रोसेसर दिया गया है। एंड्राइड 13 के मैजिक ओएस 7.2 पर चलता है। 5800 mAh की बैटरी जो 35w के फ़ास्ट चार्जिंग स्पीड को सपोर्ट करती है। 8+256GB वेरिएंट की कीमत भारत में 24999 रूपये है। 

मोटोरोला मोटो एज 40 नियो 

दूसरे नंबर पर आता है मोटोरोला मोटो एज 40 नियो! इस फ़ोन में 6.55 इंच की फुल एचडी वाली पि ओलेड पैनल मिलती है जो 144hz रेफ्रेश रेट पर चलती है और 1300 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है। बैक में प्रीमियम लेदर और मैट ऐक्रेलिक वाला डिज़ाइन और फ्रंट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। बैक में 50 + 13 मैगपिक्सेल्स का ड्यूल कैमरा सेटअप और फ्रंट में 32 मैगपिक्सेल्स का सेल्फी शूटर मिल जाता है। 6nm आर्किटेक्चर वाला मेडिएटेक का डीमेंसिटी 7030 प्रोसेसर दिया गया है और फ़ोन एंड्राइड 13 के मोटोरोला माय यूएक्स ओएस पर चलता है। 68 का टर्बोपॉवर चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh की बैटरी है। IP68 सर्टिफिकेशन दिया गया है। अगर आप अभी के टाइम में मोस्ट प्रीमियम और फ्लैगशिप टाइप के एक्सपीरियंस वाला बजट स्मार्टफोन ढूंढ रहे है तो मोटोरोला मोटो एज 40 नियो को जरूर से चेक कर सकते हो।  8+128GB वेरिएंट की भारत में कीमत 22,999 रूपये है। 

इंफीनिक्स नोट 40 प्रो प्लस 

अगला फ़ोन आता है इंफीनिक्स की तरफ से इंफीनिक्स नोट 40 प्रो प्लस! आजकल इंफीनिक्स भारत में बहोत ही जबरदस्त चल रहा है। अगर आप तगड़े स्पेसिफिकेशन वाला कर्व्ड डिस्प्ले स्मार्टफोन ढूंढ रहे हो तो इंफीनिक्स  नोट 40 प्रो प्लस एक बढ़िया विकल्प हो सकता है। फ्रंट में आपको कर्व्ड एज वाला डिज़ाइन देखने को मिलता है। बैक में लेदर वाली फिनिश के साथ स्लिम और स्लीक डिज़ाइन के साथ आता है। इसमें 6.78 इंच की फुल एचडी प्लस वाली 3D कर्व्ड अमोलेड डिस्प्ले देखने को मिलती है जो 120hz रेफ्रेश रेट और 1300 की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। गोरिला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन और इन- डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है। बैक में 108 + 2 + 2 मैगपिक्सेल्स का ट्रिपल कैमरा सपोर्ट और फ्रंट में 32 मैगपिक्सेल्स का सेल्फी कैमरा दिया गया है। 6nm आर्किटेक्चर वाला मेडिएटेक का डीमेंसिटी 7020 प्रोसेसर और इंफीनिक्स एक्स वन चीता चिप दि गई है। एंड्राइड 14 के एक्स ओएस 14 पर चलता है।  4600mAh की बैटरी मिल जाएगी जो की 100w के फ़ास्ट चार्जिंग स्पीड को सपोर्ट करती है। यहाँ पर 20w तक का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है। 12 +256 GB वेरिएंट की भारत में कीमत 24,999 रूपये है। 

अगर आप 2024 में बजट के हिसाब से अच्छा स्मार्टफोन खरीदना चाहते है तो देखिए हमारी यह 2024 की स्मार्टफोन बाइंग गाइड!

realme best curved display smartphone under 25000 in india in 2024
Image copyrighted to realme

रियलमी 12 प्रो प्लस 

रियलमी 12 प्रो प्लस में 6.78 इंच की फुल एचडी प्लस वाली कर्व्ड अमोलेड डिस्प्ले देखने को मिलती है जो 120hz रेफ्रेश रेट और 950 की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। बैक में वीगन लेदर और लग्जरी वॉच वाला डिज़ाइन दिया गया है। फ़ोन के बैक में 50 + 32 + 8 मैगपिक्सेल्स का ट्रिपल कैमरा सेटअप और सेल्फी के लिए फ्रंट में 16 मैगपिक्सेल्स का कैमरा दिया गया है। 4nm आर्किटेक्चर वाला क्वॉलकॉम का स्नैपड्रगन 6 जेन 1 प्रोसेसर दिया गया है। एंड्राइड 14 के रियलमी यूआई 5.2 पर चलता है। 5000mAh की बैटरी जो 67w के सुपरवूक चार्जिंग स्पीड को सपोर्ट करती है। रियलमी 12 प्रो प्लस की भारत में कीमत 29,999 रपये है पर कूपन और बैंक डिस्काउंट लगाकर यह आपको आराम से 25,000 रूपये के अंदर मिल जायेगा। 

वीवो T2 प्रो 

आखरी में आता है वीवो की तरफ से वीवो T2 प्रो! वीवो T2 प्रो में बैक में प्रीमियम एजी ग्लास डिज़ाइन दी गई है और फ्रंट में 6.78 वाली कर्व्ड अमोलेड डिस्प्ले, 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस और इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। बैक में 64+2 मेगापिक्सल्स का ड्यूल कैमरा सेटअप और फ्रंट में 16 मेगापिक्सल्स कस सेल्फी शूटर दिया गया है। यहाँ पर 4nm आर्किटेक्चर वाला मेडिएटेक डीमेंसिटी 7200 प्रोसेसर मिलता है और एंड्राइड 13 वाले फनटच ओएस 13 पर चलता है। 4600 की बैटरी दी गई है जो 66 के फ़ास्ट चार्जिंग स्पीड सपोर्ट करती है। अगर अपर 25000 के बजट में आल राउंडर स्मार्टफोन ढूंढ रहे हो जिसमे कर्व्ड डिस्प्ले के साथ अच्छा प्रोसेसर, कैमरा क्वालिटी और बढ़िया स्पेसिफिकेशन्स मिल जाये तो आप वीवो T2 प्रो को जरूर से चेक कर सकते हो। 8+128GB वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपए है।

तो ये थे 25,000 रुपये से कम कीमत में मिलने वाले टॉप 5 कर्व्ड डिस्प्ले स्मार्टफोन। अगर आप 25000 के बजट में कर्व्ड डिस्प्ले के साथ एक ऑलराउंडर स्मार्टफोन ढूंढ रहे है तो आप यह स्मार्टफोन्स को जरूर देख सकते हो। 25000 के बजट में कर्व्ड डिस्प्ले वाले और भी स्मार्टफोन्स है पर जितने भी बेस्ट स्मार्टफोन्स है वह हमने यहाँ पर स्पेसिफिकेशन्स के हिसाब से लिस्ट किये है। आशा करते है की आपको यह टॉप 5 कर्व्ड डिस्प्ले स्मार्टफोन अंडर 25,000 अच्छा लगा हो और अपनी आवश्यकताओं के लिए सही फोन चुनने में मदद की है।

अंत में यह याद रखिये की हमेशा अपने बजट और जरूरियात के हिसाब से ही फ़ोन को चुने। 

धन्यवाद!

Gadget Samachar न्यूज़ स्टाफ़, एक प्रतिबद्ध टीम है जो तकनिकी के दुनिया से सबसे नए और संबंधित समाचार सटीकता और प्रामाणिकता के साथ प्रस्तुत करता है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

Trending