Connect with us

गैजेट रिव्यु

वाह रे वाह! रियलमी नारजो 70 5G, बस 15000 रुपये में फास्ट चार्जिंग, एमोलेड डिस्प्ले और 5000mAh बैटरी के साथ!

रियलमी का अब तक का सबसे फास्टेस्ट फ़ोन 15000 रुपये के अंदर। फ़ास्ट चार्जिंग, अमोलेड डिस्प्ले, 6GB रैम, 128GB स्टोरेज के साथ।

Published

on

realme narzo 70 5g in india
image copyrighted to realme

नमस्कार दोस्तों! आज हम बात करने वाले है रियलमी नारजो 70 5G के बारे में। रियलमी ने अपना नया खतरनाक बजट फ़ोन नारजो 70 5G अमोलेड डिस्प्ले के साथ आज 24 अप्रैल 2024 को लॉन्च कर दिया है। रियलमी का ये नया फ़ोन 15000 के बजट सेगमेंट में हाल ही में लांच हुये मोटो G64 5G और वीवो T3x 5G पर भारी पड़ेगा। तो चलिए देखते है रियलमी के इस खतरनाक बजट फ़ोन के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में!

डिज़ाइन और बिल्ड क्वालिटी

फ़ोन का बिल्ड कम्प्लीटली पोली कार्बोनेट की है। रियर में मैट और ग्लॉसी फिनिश के इफेक्ट्स दिए गए है। पंचहॉल डिस्प्ले है और यहाँ पर आईफोन के डायनामिक आइलैंड जैसा “मिनी कैप्सूल” फीचर दिया गया है जिससे चार्जिंग , म्यूजिक या वेदर की डिटेल्स देख सकते हो।

डिस्प्ले

6.67 इंच का फुल एचडी प्लस अमोलेड डिस्प्ले दिया है जो 120hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। ऑनलाइन ओटीटी कंटेंट को हाई रसोलूशन्स पर देखने के लिए यहाँ पर वाइडवाइन L1 का सर्टिफिकेशन भी दिया गया है। यूट्यूब पर भी 4k 60fps तक वीडियो देख सकते हो।

रियलमी नारजो 70 5G रेम,स्टोरेज और प्रोसेसर

मेडिएटेक का डीमेंसिटी 7050 प्रोसेसर पर चलता है। फ़ोन 6 और 8 GB रेम के ऑप्शन में अवेलेबल है और है आप सेटिंग्स में जाकर 8 GB वर्चुअल रेम एक्सपैंड भी कर सकते हो, यहाँ पर 128GB का स्टोरेज भी मिल जाता है।

अन्तुतु स्कोर और गेमिंग कंपैटिबिलिटी

इसका अन्तुतु स्कोर करीबन 6 लाख के आसपास का है तो इस फ़ोन में आप बीजीएमआई और कॉल ऑफ़ ड्यूटी जैसे गेम में 60fps पर खेल सकते हो। फ़ोन में गेम मोड भी दिया गया है जहा पर आप प्रोसेसर को प्रो मोड में सेट कर सकते हो और बिना लेग के गेम खेल सकते हो। गेम मोड़ में और भी कई सटे सेटिंग्स दिए गए है जिसे कस्टमाइज कर सकते है। फ़ोन में जाइरोस्कोप का सपोर्ट भी दिया गया है तो इसे आप गेम खेलते वक़्त इस्तेमाल कर सकते हो।

realme narzo 70 5g camera details
Copyrighted to realme

रियलमी नारजो 70 5G कैमरा

रियर में आपको 50 मैगपिक्सेल्स का मैन कैमरा और 2 मैगपिक्सेल्स का बोकेह कैमरा देखने को मिलता है। फ्रंट में सेल्फी और वीडियो के लिए 16 मैगपिक्सेल्स का कैमरा दिया गया है। रियर कैमरा से यहाँ पर 4K 30fps तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हो और 1080p में 60fps पर स्टेबल वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हो। फ्रंट कैमरा से भी यहाँ पर 1080p में 30fps पर रिकॉर्ड करनेका ऑप्शन मिल जाता है।

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्राइड 14 के रियलमी यूआई 5.0 पर चलता है। 2 साल के मेजर अपग्रेड और 3 साल के सिक्योरिटी पैच अपडेट्स भी मिलने वाले है।

बैटरी

5000mAh की बैटरी है जो 45w का सुपरवूक चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

रियलमी नारजो 70 5G स्पेसिफिकेशन्स

ड्यूल स्पीकर, ड्यूल 5g सिम सपोर्ट , ब्लूटूथ 5.2, 3.5mm का हेडफोन जैक, हाइब्रिड सिम स्लॉट, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और IP54 का सर्टिफिकेशन भी दिया गया है। यहाँ पर रेन-वाटर स्मार्ट टच फीचर भी दिया गया है अगर फ़ोन की डिस्प्ले पर पानी है तो इस फीचर की मदद से आप फ़ोन को बढ़िया तरीके से स्मूथली यूज़ कर सकते हो।

बॉक्स कंटेंट

बॉक्स के अंदर आपको एक फ़ोन, एक सिलिकॉन केस, पेपर्स, 45w का एडाप्टर और टाइप ए तो टाइप सी डाटा एंड चार्जिंग केबल मिलता है।

रियलमी नारजो 70 5G भारत में कीमत

रियलमी नारज़ो 70 5G के 6+128GB वेरिएंट की भारत में कीमत मात्र 14,999 रूपये और 8 +128GB वेरिएंट की भारत में कीमत मात्र 15,999 रूपये है। इस फ़ोन को आप अमेज़न या रियलमी की ऑफिसियल वेबसाइट से खरीद सकते हो।

अगर आप 15000 के अंदर वैल्यू फॉर मनी स्मार्टफोन ढूंढ रहे है तो रियलमी नारजो 70 5G जरूर से देख सकते हो।

क्या आपने देखे यह दुनिया के 5 सबसे अच्छे कैमरा वाले स्मार्टफोन्स?

Gadget Samachar न्यूज़ स्टाफ़, एक प्रतिबद्ध टीम है जो तकनिकी के दुनिया से सबसे नए और संबंधित समाचार सटीकता और प्रामाणिकता के साथ प्रस्तुत करता है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

Trending