Connect with us

मोबाइल

13,999 की मामूली कीमत में 45 वाट वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ रियलमी P1 5G भारत में लॉन्च

रियलमी P1 5G फीनिक्स डिज़ाइन के और 45W SuperVOOC चार्जिंग के साथ भारत में लॉन्च – जानिए कीमत और विशेषताएँ!

Published

on

Realme new budget phone Realme P1 5G

नमस्कार दोस्तों, रियलमी की P सीरीज का सबसे पहला स्मार्टफोन लॉन्च हो चुका है जो है रियलमी P1 5G। और हां! यह फ़ोन 2024 का फास्ट चार्जिंग के साथ आने वाला 15000 से कम कीमत में रियलमी 5जी मोबाइल है। यहाँ पर P का मतलब क्या हो सकता है? हमें तो ऐसा लगता है पी मतलब परफॉर्मेंस ओरिएंटेड स्मार्टफोन हो सकता है। तो आइये जानते है रियलमी P1 5G के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में…

रियलमी P1 5G स्पेसिफिकेशन्स

फ़ोन के बैक पर बहुत ही प्रीमियम टेक्सचर के साथ ब्रश मेटलिक डिजाइन देखने मिलता है। पॉलीकार्बोनेट की बिल्ड है। पोर्ट्स में वही रेगुलर पोर्ट्स आपको देखने मिलते हैं 3.5 ऍमऍम का हैडफ़ोन जैक भी दिया गया है, प्लस यहां हाइब्रिड सिम स्लॉट दिया गया है। इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर उन्होंने प्रोवाइड किया है, रियलमी 12 सीरीज से इंस्पायर्ड कैमरा मॉड्यूल है और IP54 की रेटिंग भी है। जिस प्राइस पर ये लॉन्च हुआ है ना उस हिसाब से इसकी बिल्ड क्वालिटी बहोत ही बढ़िया है। यह भारत में 15000 से कम कीमत में सबसे अच्छा रियलमी 5जी मोबाइल है।

यह फ़ोन में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस अमोलेड डिस्प्ले उन्होंने प्रोवाइड किया है 120hz का रिफ्रेश रेट आपको देखने मिलता है। 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी है जिससे डायरेक्ट सनलाइट में भी विजिबिलिटी बढ़िया निकलके आती है। वाइल्ड वाइन L1 का सर्टिफिकेशन है। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर आप हाई रेसोलुशन कंटेंट को देख सकते हो और यूट्यूब पर 4K 60fps में वीडियोस देख सकते हो। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 92.65% है। यहां पे आपको रेन वाटर टच का भी सपोर्ट देखने मिलता है, पानी अगर डिस्प्ले के ऊपर स्प्लैश हुआ है फिर भी आप फोन को बहुत ही बढ़िया तरीके से यूज कर पाओगे।

हम बढ़ते हैं प्रोसेसर की तरफ तो यहां पे आपको मीडियाटेक का डीमेंसिटी 7050 चिपसेट उन्होंने प्रोवाइड किया है। और यहां पे 6GB+128GB और 8GB+256GB दो वेरिएंट में यह फ़ोन लॉन्च हुआ है। सेटिंग्स में जाकर 8GB तक रेम एक्सपैंड कर सकते हो। यहाँ पे स्टोरेज टाइप UFS 3.1 दिया गया है जो इतने बजट फोन में हमारे हिसाब से बहुत ही बढ़िया बात है। बेंचमार्क्स की अगर बात करे तो यहां पे अन्तुतु के अंदर यहां पे 6 लाख से ज्यादा स्कोर्स देखने मिल रहे थे और सीपीयू थ्रोटलिंग में 91% की मैक्स परफॉर्मेंस दिखाई दी थी, काफी स्टेबल सा सीपीयू यहां पे आपको देखने मिलता है।

यह फ़ोन में आप 60fps में बिना लेग के गेमिंग कर सकते हो और स्क्रीन के ऊपर की तरफ आपको गेम मोड का ऑप्शन भी देखने मिलता है जहा पर आप फ्रेम रेट्स को भी मॉनिटर कर सकते हो और प्रो मोड में आप सेट कर सकते हो ढेर सारे और भी कस्टमाइजेशंस कर सकते हो, और जायरोस्कोप का सेंसर भी इसके अंदर देखने मिलता है।

अभी हम बढ़ते हैं कैमरा सेटअप की तरफ तो रियर में यहां पे आपको 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा देखने को मिलता है और 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा, 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा फ्रंट में आपको देखने मिलता है। यहां पे रियर कैमरा से आप 4k 30fps में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हो। अगर आप स्टेबल वीडियो रिकॉर्ड करना चाहते हो तो यहां पे आपको 1080p 60fps का ऑप्शन दिया गया है जहां पे गिंबल जैसा स्टेबलाइजेशन आपको देखने मिलता है, फ्रंट कैमरा से भी यहां पे आप 1080p 30fps में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हो।

आउट ऑफ़ थी बॉक्स यह आता है एंड्राइड 14 बेस्ड रियलमी यूआई 5.0 के साथ और आपको इस फ़ोन के साथ 2 साल के मेजर एंड्राइड अपग्रेड्सऔर 3 साल का सिक्योरिटी पैच अपडेट्स भी देखने मिलेंगे।

रियलमी P1 5G में आपको ड्यूल फायरिंग स्पीकर सेटअप देखने मिलता है। यहां पे आपको 5000mAH की बैटरी और साथ में 45 वाट का फास्ट चार्जिंग कैपेबिलिटी आपको देखने मिलता है फुल चार्ज पर एक दिन तक इसकी बैटरी आराम से चलेगी। ओवरआल रियलमी P1 5G भारत में 15,000 से कम में सबसे अच्छा बजट 5जी फोन है।

कनेक्टिविटी में अगर देखे तो ड्यूल 5g सिम सपोर्ट और ब्लूटूथ वर्जन 5.2 आपको देखने मिलता है। रियलमी P1 5G फोनिक्स रेड और पीकॉक ग्रीन कलर में अवेलेबल है। आप इस फ़ोन को फ्लिपकार्ट से और रियलमी की ऑफिसियल वेबसाइट से खरीद सकते है। अर्ली बर्ड्स ऑफर में रियलमी P1 5G के 6GB+128GB वेरिएंट की प्राइस कूपन लगाकर 13,999 है और 8GB+256GB वेरिएंट की प्राइस कूपन लगाकर 14,999 है।

बॉक्स कंटेंट्स
बॉक्स के अंदर एक रियलमी P1 5G, एक ट्रांसपेरेंट सिलिकॉन केस, कुछ एडिशनल पेपर वर्क, 45 वाटस का पावर चार्जर, टाइप ए टू टाइप सी चार्जिंग डाटा केबल दिया गया है।

Gadget Samachar न्यूज़ स्टाफ़, एक प्रतिबद्ध टीम है जो तकनिकी के दुनिया से सबसे नए और संबंधित समाचार सटीकता और प्रामाणिकता के साथ प्रस्तुत करता है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

Trending