Connect with us

मोबाइल

मई 2024 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन्स: यहाँ देखें पूरी लिस्ट और स्पेसिफिकेशन्स

रियलमी से सैमसंग तक हर एक ब्रांड के धमाकेदार स्मार्टफोन्स मई 2024 में लॉन्च होने वाले है, यहाँ देखें पूरी लिस्ट और स्पेसिफिकेशन्स

Published

on

2024 के 4 महीने खत्म होने ही वाले है और हमें 2024 में बहोत सारे बजट, मिड रेंज और फ्लैगशिप लेवल के स्मार्टफोन्स देखने को मिले, अभी तक 2024 में करीबन 50 से 60 फ़ोन लॉन्च हो चुके है और आज हम बात करने वाले है मई 2024 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन्स के बारे में, तो चलिए शुरू करते है…

सबसे पहले देखते है सैमसंग, सैमसंग के M35 और F35 मई 2024 में लॉन्च होने वाले है। दोनों फ़ोन में 6.6 इंच की एस अमोलेड डिस्प्ले होगी जो 120hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी, दोनों में एक्सीनोस 1380 प्रोसेसर होगा। 6000 mAh की बैटरी और 25w का चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। यहाँ पर 50 मैगपिक्सेल्स का ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा।

सैमसंग F55 भी मई 2024 में लॉन्च होने वाला है। नज़र डालते है इसके स्पेसिफिकेशन्स पर क्वालकॉम स्नैपड्रगन 7 जेन 1 प्रोसेसर होगा। 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस 120hz के रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले देखने को मिलेगी। 5500mAh की बैटरी और 25w का चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। 50 मैगपिक्सेल्स का ट्रिपल औआईएस कैमरा सेटअप होगा।

अगला फ़ोन हे गूगल पिक्सल 8a जिसमे 120hz का रिफ्रेश रेट वाला 6.1 इंच का ओलेड डिस्प्ले देखने को मिलेगा। टेन्सर G3 प्रोसेसर, 4500mAh की बैटरी और 27w का चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। यहाँ पर 64 मेगापिक्सल्स का रियर और 13 मेगापिक्सल्स का फ्रंट कैमरा होगा।

मोटोरोला अगले महीने एक बजट फ़ोन लेके आ रहा है, मोटो E14, इसकी भारत में कीमत 10000 के अंदर होगी। 6.5 इंच की एचडी प्लस 90hz के रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले देखने को मिलेगी, यूनिसोक T606 प्रोसेसर होगा। 5000mAh की बैटरी के साथ 20w का चार्जिंग होगा। 13 मैगपिक्सेल्स का रियर और 5 मैगपिक्सेल्स का फ्रंट कैमरा होगा।

मोटोरोला का और एक फ़ोन मोटरला एज 50 फ्यूज़न जो भारत में मोटोरोला एज 50 नियो के नाम से मई 2024 में लॉन्च होने वाला है। जिसमे 6.7 इंच का फुलएचडी प्लस पि-ओलेड डिस्प्ले और 144hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिलेगा। क्वालकॉम स्नैपड्रगन 6 जेन 1 प्रोसेसर होगा। 5000mAh की बैटरी और 68w का चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। 50 + 13 मेगापिक्सल्स का रियर कैमरा और 32 मैगपिक्सेल्स का सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा।

image copyrighted to OnePlus

वनप्लस भी पीछे नहीं है इस रेस में, कंपनी का वनप्लस नोर्ड 4 भी मई 2024 में लॉन्च होने वाला है जिसमे 6.67 इंच का 1.5k अमोलेड डिस्प्ले 120hz के रिफ्रेश रेट देखने को मिलेगा। प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रगन 7 जेन 3 होगा। यहाँ पर 50 मेगापिक्सल्स का रियर और 8 मेगापिक्सल्स का फ्रंट कैमरा होगा। 5500mAh की बैटरी और 100w का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिलेगा।

अगला आता है आइकू का Z9x, यह फ़ोन भी मई 2024 में लॉन्च होने वाला है। इस फ़ोन में 6.72 इंच की 120hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले मिलेगी। क्वालकॉम का स्नैपड्रगन 6 जेन 1 प्रोसेसर होगा। 6000 mAh की बैटरी और 44w का फ़्लैश चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। 50 मेगापिक्सल्स का ड्यूल कैमरा सेटअप भी देखने को मिलेगा। बात करे अगर इसकी कीमत की बात करे तो यह फ़ोन की भारत में कीमत 15000 के अंदर होगी।

इंफीनिक्स का GT20 प्रो भी मई 2024 में लॉन्च होने वाला है। 6.78 इंच की फुल एचडी प्लस अमोलेड डिस्प्ले होगी और यहाँ पर 144hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिलेगा। 108 मैगपिक्सेल्स का औआईएस कैमरा सेटअप होगा। मेडिएटेक का डीमेंसिटी 8200 अल्टीमेट प्रोसेसर होगा।

रियलमी GT सीरीज का भी एक फ़ोन मई 2024 में लॉन्च होने वाला है। यहाँ पर इसका मॉडल नंबर और नाम के बारे में कंपनी ने कुछ बताया नहीं है पर यह फ़ोन में 120hz के रिफ्रेश रेट वाला 6.68 इंच का 1.5k अमोलेड डिस्प्ले होगा और इस फ़ोन की पिक ब्राइटनेस 6000 निट्स की होने वाली है, दुनिया में यह पहला ऐसा फ़ोन होगा जो 6000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आएगा। प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रगन 7 जेन 3 होगा। कैमरा में 50 +8 मेगापिक्सल्स का ड्यूल कैमरा सेटअप रियर में और 32 मेगापिक्सल्स का फ्रंट कैमरा होगा। 5500mAh की बैटरी और 100w का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिलेगा।

अगला आता है वीवो का वीवो V30e जिसमे 6.78 का फुलएचडी प्लस कर्व्ड अमोलेड डिस्प्ले मिलेगा। 120hz रिफ्रेश रेट होगा। क्वालकॉम स्नैपड्रगन 6 जेन 1 प्रोसेसर होगा। 50 मेगापिक्सल्स का रियर और 50 मेगापिक्सल्स का फ्रंट कैमरा होगा। 5500mAh की बैटरी और 44w का चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। वीवो V30e भारत में 2 मई 2024 को लॉन्च होगा।

image copyrighted to vivo

वीवो और एक फ़ोन लॉन्च करने वाला है वीवो X फोल्ड 3 जो 120hz के रिफ्रेश रेट वाला 8.03 इंच का एलटीपीओ अमोलेड डिस्प्ले के साथ आएगा जिसकी पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स की होने वाली है। प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रगन 8 जेन 2 होगा। 50 मेगापिक्सल्स का ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। 5500mAh की बैटरी और 80w का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिलेगा।

अगला फ़ोन है पोको की तरफ से पोको F6 जो 120hz के रिफ्रेश रेट वाला 6.7 इंच का 1.5k ओलेड डिस्प्ले के साथ आएगा। यहाँ पर 2400 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी देखने को मिलेगी। प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रगन 8s जेन 3 होगा। कैमरा में 50 (LYT 600) + 8 मेगापिक्सल्स का ड्यूल कैमरा सेटअप रियर में और 20 मेगापिक्सल्स का फ्रंट कैमरा होगा। 5500mAh की बैटरी और 90w का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिलेगा।

तो यह थे मई 2024 में भारत में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन्स की लिस्ट और स्पेसिफिकेशन्स। आपको इनमे से कौनसा फ़ोन अच्छा लगा और वेट कर रहे हो हमें कमेंट में ज़रूर बताना।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

Trending