Connect with us

टेक्नोलॉजी की ताज़ा ख़बरें

मोटोरोला ने लॉन्च किया 15,000 के बजट में नया तगड़ा स्मार्टफोन मोटो G64 5G

मोटोरोला ने भारत में लॉन्च किया 15000 से कम कीमत में सबसे तेज़ 5जी फोन, 6000 एमएएच बैटरी के साथ मोटो G64 5G, जानिए और डिटेल्स।

Published

on

moto g64 5g best budget phone under 15000 segment

मोटोरोला ने आज 15000 रूपये के अंदर अपना फास्टेस्ट 5G स्मार्टफोन मोटो G64 5G भारत में लॉन्च कर दिया है। आइये जानते है मोटोरोला के इस बजट फ़ोन की डिटेल्स के बारे में। 

मोटो G64 5G स्पेसिफिकेशन्स

मोटो G64 5G में 6.5” इंच की फुल एडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले 560 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ दी गई है। फ़ोन की डिस्प्ले फ्लैट है पर पीछे की साइड थोड़ी सी कर्वड है। गोरिला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है। मोटोरोला के हिसाब से मोटो G64 5G 15,000 से कम में सबसे तेज़ 5जी फोन है।

50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेकेंडरी सेंसर है। ओआईएस का सपोर्ट भी दिया गया है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर दिया गया है। वीडियो ग्राफी के बारे में देखे तो रियर में आपको फुल एडी 60fps रिकॉर्डिंग मिलता है और फ्रंट में आप फुलएचडी 30fps शूट कर पाओगे। 

मोटो G64 5G में डीमेंसिटी 7025 प्रोसेसर दिया गया है और इसका अन्तुतु स्कोर पांच लाख के आसपास का देखा गया है। 

8GB रेम + 128GB स्टोरेज और 12GB रेम + 256GB स्टोरेज के दो वेरिएंट में आता है। LPDDR4X रेम टाइप है और UFS 2.2 स्टोरेज टाइप यह पे देखने को मिलता है। 

6000mAh की बैटरी के साथ 33 वाट का चार्जर दिया गया है। 

माय UX 14 बेस्ड एंड्राइड 14 पर चलता है और 1 साल के मेजर अपडेट्स और 3 साल के आपको सिक्योरिटी अपडेट्स मिलने वाले है। 

कनेक्टिविटी में ब्लूटूथ 5.3, ड्यूल बेंड वाय-फ़ाय, 14 5G बैंड्स और एनएफसी का सपोर्ट देखने को मिलता है। 

सिक्योरिटी फीचर में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक भी दिया गया है। इसमें एफएम रेडियो दिया गया है और IP52 का सर्टिफिकेशन भी है। माय UX औएस में मोटो सिक्योर, मोटो स्पेस, मोटो हब, फॅमिली स्पेस 2.0 और थिंकसिएल्ड प्रोटेक्शन जैसे फीचर्स भी देखने को मिलते है। 

अगर पोर्ट्स और बटंस के बारे में बात करे तो फ़ोन के निचे की साइड पर 3.5 एमएम जैक, माइक्रोफोन, यूएसबी टाइप सी और स्पीकर ग्रील है, साइड में पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर दिया गया है, ऊपर की तरफ नॉइस कैंसलिंग माइक्रोफोन दिया गया है और लेफ्ट हैंड साइड में हाइब्रिड सिम कार्ड ट्रे दी गयी है वहा पर आप दो सिमकार्ड या एक सिम और एक माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हो। 

फ़ोन बॉक्स में आपको एक फ़ोन, प्रोटेक्टिव कवर, डॉक्यूमेंटेशन, 33 वाट का चार्जर, टाइप सी टू टाइप ए चार्जिंग केबल और सिम कार्ड टूल मिल जाता है। 

मोटो G64 5G मिंट ग्रीन, पर्ल ब्लू और आइस लिलक तीन कलर्स में अवेलेबल है।  8/128 GB वेरिएंट आपको 13999 में मिलेगा और 12/256 GB वेरिएंट आपको 15999 में मिलेगा। आप मोटो G64 5G फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हो। 

क्या मोटो G64 5G भारत में 15,000 से कम कीमत में 8 जीबी रैम, 128 जीबी रोम और 6000 एमएएच बैटरी वाला सर्वश्रेष्ठ 5जी फोन बन पायेगा?

Gadget Samachar न्यूज़ स्टाफ़, एक प्रतिबद्ध टीम है जो तकनिकी के दुनिया से सबसे नए और संबंधित समाचार सटीकता और प्रामाणिकता के साथ प्रस्तुत करता है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

Trending