Connect with us

मोबाइल

मोबाइल फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के महाराजा: दुनिया के 5 सबसे अच्छे कैमरा वाले स्मार्टफोन्स

क्या आप दिन में शानदार फोटो या रात में शानदार फोटोग्राफी या शानदार वीडियो बनाना चाहते हैं? देखिये यह दुनिया के टॉप 5 स्मार्टफोन जो तगड़े कैमरे के साथ आते है और इससे खींची गई फोट किसी डीएसएलआर से कम नहीं!

Published

on

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले है दुनिया के टॉप 5 सबसे अच्छे कैमरा वाले स्मार्टफोन्स के बारे में जो 2024 में लॉन्च हुए है और इस फ़ोन्स में डीएसएलआर जैसी कैमरा की क्वालिटी वाले फोटो खिंच सकते हो। अगर कैमरा क्वालिटी की बात करे तो हमारे दिमाग में दो ही नाम आता है एप्पल और सैमसंग। पर अब चाइनीज कम्पनिया जैसे की शाओमी, वनप्लस और वीवो के एक से बढ़कर एक तगड़े कैमरा वाले स्मार्टफोन देखने को मिल जाते है। अगर आप फ्लैगशिप लेवल का स्मार्टफोन ढूंढ रहे हो जहा पर आपको प्रो फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी करनी है तो आज हम बात करने वाले है दुनिया के टॉप 5 बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन्स के बारे में जिन्हे आप जरूर कंसीडर कर सकते हो। तो चलिए शुरू करते है… 

सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा 

सबसे पहले आता है सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा। गैलेक्सी S24 अल्ट्रा सैमसंग का अभी तक का जबरदस्त परफॉरमेंस और तगड़ा कैमरा वाला सबसे खतरनाक स्मार्टफोन है। इस फ़ोन में टाइटेनियम की बॉडी मिल जाती है। S पेन का सपोर्ट भी दिया गया है। एज टू एज डिस्प्ले अमोलेड डिस्प्ले दी गई है। 

6.8 इंच का क्वैड एचडी प्लस वाली डायनामिक अमोलेड डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120hz का है और 2600 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी मिलती है। टाइटेनियम की फ्रेम दी गई है और कोर्निंग के गोर्रिला गिलास आर्मर का प्रोटेक्शन है। यह फ़ोन क्वालकॉम के स्नैपड्रगन 8 जेन 3 प्रोसेसर के साथ आता है और एंड्राइड 14 के सैमसंग यूआई 6.1 पर चलता है। 5000 mAh की बैटरी और 45w का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। LPDDR5 रेम टाइप और UFS4.2 की स्टोरेज टाइप है। 

Image copyrighted to Samsung

अब बात करते है सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा के कैमरा के बारे में तो यहाँ पर आपको ओआइएस सपोर्ट वाला 200 मैगपिक्सेल्स का प्राइमरी कैमरा  दिया गया है। दूसरा 50 मैगपिक्सेल्स का टेलीफ़ोटो ज़ूम लेंस जहा पर 5x तक ऑप्टिकल ज़ूम और 10x तक इन सेंसर ज़ूम का सपोर्ट दिया गया है। तीसरे कैमरे में भी 10 मैगपिक्सेल्स का टेलीफ़ोटो ज़ूम लेंस है जहा पर 3x तक ऑप्टिकल ज़ूम मिलता है और चौथा कैमरा 12 मैगपिक्सेल्स का अल्ट्रा वाइड शुटर है। फ्रंट में आपको 12 मैगपिक्सेल्स का सेल्फी शूटर मिल जायेगा। S24 अल्ट्रा में 8K 30fps तक और 4K 60fps की वीडियो रिकार्ड्स करने का ऑप्शन मिल जाता है।

अगर आप डेडिकेटेड कैमरा स्मार्टफोन ढूंढ रहे है तो सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा बहोत ही बढ़िया विकल्प हो सकता है। 12GB+256GB वेरिएंट की भारत में कीमत 1,29,999 रूपये है।

आईफोन 15 प्रो मैक्स 

हमारी लिस्ट में दूसरे नंबर पर है आईफोन 15 प्रो मैक्स, अगर आपको मार्किट में अभी के टाइम पर सबसे अच्छा वीडियो कैमरा स्मार्टफोन चाहिए तो आईफोन 15 प्रो मैक्स सबसे बढ़िया चॉइस हो सकती है। अगर आप व्लॉगिंग या प्रोफेशनल रिकॉर्डिंग कर रहे हो तो यह डिवाइस आपके लिए बहुत ही बढ़िया हो सकता है। 

15 प्रो मैक्स में 6.78 इंच की फुल एचडी प्लस वाली सुपर रेटिना ओलेड डिस्प्ले मिल जाती है। 120hz तक का रेफ्रेश रेट मिलता है और 1690 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिल जाती है। इन-सिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। फ़ोन की बॉडी टाइटेनियम की बनी हुए है। बैक में मैट ग्लास फिनिश और  फ्रंट में सिरेमिक शील्ड वाली प्रोटेक्शन दी गई है। डायनामिक आइलैंड फीचर और टाइप सी वाला पोर्ट भी दिया गया है। एप्पल की a17 प्रो बीओनिक चिप मिल जाती है। स्मार्टफोन आईओएस 17 पर चलता है। अन्तुतु स्कोर 15 लाख के आसपास आता है। 4422 mAh की बैटरी मिल जाएगी जो 27w के फ़ास्ट चार्जिंग स्पीड को सपोर्ट करता है 

Image copyrighted to Apple

अगर बात करे आईफोन 15 प्रो मैक्स के कैमरा की तो रियर में ट्रिपल कैमरा सपोर्ट दिया गया है। 24mm फील्ड ऑफ़ व्यू  वाला 48 मैगपिक्सेल्स का प्राइमरी कैमरा है जो 2nd जनरेशन ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के सपोर्ट के साथ आता है। दूसरा कैमरा 5x ऑप्टिकल ज़ूम वाला अल्ट्रा वाइड एंगल शूटर है जहा पर 13mm का फील्ड ऑफ़ व्यू मिलता है और फ्रंट में 12 मैगपिक्सेल्स का सेल्फी शूटर मिल जायेगा। मैन कैमरा में सिनेमेटिक मोड के साथ में 4K 60fps की वीडियो रिकॉर्ड करने का ऑप्शन मिल जाता है और एक्शन मोड़ में 2k 60fps तक रिकॉर्ड करने का ऑप्शन मिल जाता है।

इस फ़ोन के 256GB वाले बेस वेरिएंट की कीमत 1,37,990 रूपये है। 

शाओमी 14 अल्ट्रा 

तीसरे नंबर पर आता है शाओमी 14 अल्ट्रा जो की हाल ही में बहोत ही तगड़े स्पेसिफिकेशन्स के साथ लॉन्च हुआ है। अगर बात करे कैमरे की या स्पेसिफिकेशन्स की या ओवरआल परफॉरमेंस की तो इसमें यह सब भर भर के दिया है। 

6.73 इंच की क्वाड एचडी प्लस वाली ऑल लिक्विड डिस्प्ले देखने को मिटी है जो 120hz के अडाप्टिव रेफ्रेश रेट पर चलती है और यहाँ पर 3000 निट्स तक को पीक ब्राइटनेस मिल जाएगी। यहाँ पर डॉल्बी विज़न और एचडीआर प्लस का सपोर्ट भी मिल जाता है।  शाओमी के शील्ड गिलास का सपोर्ट दिया गया है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मिल जाएगा। मेटल फ्रेम के साथ आता है और बैक में ग्लास और वीगन लेदर वाला डिज़ाइन मिल जाता है। क्वालकॉम का 4nm वाला स्नैपड्रगन 8 जेन 3 अल्टीमेट 5G प्रोसेसर मिलता है। एंड्राइड 14 बेस्ड हाइपर ओएस पर चलता है। 90w फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000 mAh की बैटरी मिलती है और यहाँ पर 80w का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है। डॉल्बी अट्मॉस सपोर्ट वाले स्टीरियो स्पीकर्स मिल जायेगा। IP68 का सर्टिफिकेशन भी है। LPDDR5 रेम टाइप और UFS4.2 की स्टोरेज टाइप है। 

Image copyrighted to Xiaomi

अगर हम बात करे शाओमी 14 अल्ट्रा के कैमरा के बारे में तो रियर में 50 मैगपिक्सेल्स के 4 कैमरे दिए गए है जिसमे फर्स्ट कैमरा 50 मैगपिक्सेल्स का है, दूसरा 50 मैगपिक्सेल्स लइका 75mm फ्लोटिंग टेलीफ़ोटो कैमरा है।  तीसरा भी 50 मैगपिक्सेल्स के लाइका 120mm का पेरिस्कोप कैमरा है और चौथा है 50 मैगपिक्सेल्स का 12mm अल्ट्रा वाइड शूटर दिया गया है। फ्रंट में 32 मेगापिक्सेल का सेल्फी शूटर दिया गया है।  यहाँ पर प्रो फोटोग्राफी के लिए लाइका के बहोत सारे ऑथेंटिक मोड्स भी देखने को मिलते है।  8K 30fps तक और 4K 60fps की वीडियो रिकार्ड्स करने का ऑप्शन मिल जाता है। सुपर स्लो मोड पर 1920fps तक का सपोर्ट मिलता है 

शाओमी 14 अल्ट्रा के 16GB+512GB वेरिएंट की भारत में कीमत 99,999 रूपये है।  

वीवो X100 प्रो 

चौथे नंबर पर आता है वीवो X100 प्रो! वीवो की एक्स सीरीज उसके डेडिकेटेड कैमरा स्मार्टफोन के लिए मशहूर है जो आधी कीमत में एप्पल और सैमसंग जैसी बहोत ही बढ़िया क्वालिटी के फोटो और वीडियो निकालके देती है। इस फ़ोन में 6.78 इंच की फुल एचडी कर्व्ड अमोलेड डिस्प्ले देखने को मिलती है जो 120hz तक के रिफ्रेश रेट पर चलती है और 3000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है।

Image copyrighted to Vivo

इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। ग्लास और वीगन लेदर वाला डिज़ाइन मिल जाता है। मिएडटेक का डीमेंसिटी 9300 वाला फ्लैगशिप 5G प्रोसेसर मिलता है और इसका अन्तुतु स्कोर 22 लाख से ज्यादा का है। इसमें वीवो की प्रो इमेजिन V3 चिप भी दी गई है। एंड्राइड 14 वाले फनटच 14 ओएस पर चलता है। 5400 mAh की बैटरी 100w के फ़्लैश चार्जिंग स्पीड को सपोर्ट करती है। यहाँ पर 50w का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है। ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए है। IP68 का सर्टिफिकेशन है। LPDDR5 रेम टाइप और UFS4.2 की स्टोरेज टाइप है। 

अगर वीवो X100 प्रो कैमरा को देखे तो रियर में तीन कैमरा सेटअप दिया गया है और तीनो कमरे 50 मैगपिक्सेल्स के दिया गए है। यहाँ पर 50 मैगपिक्सेल्स का प्राइमरी कैमरा 1 इंच ज़ेइस्स लेंस imx 989 सेंसर के साथ आता है। दूसरा 50 मैगपिक्सेल्स का टेलीफ़ोटो ज़ूम लेंस है जो औआईएस सपोर्ट के साथ आता है और तीसरा 50 मैगपिक्सेल्स का वाइड एंगल शूटर दिया गया है। इस फोन में बहोत सरे फोटोग्राफिक मोड्स भी मिल जायेंगे यहाँ पर आप जो भी फोटो क्लिक करते हो उसमे पूरी नैचरल डिटेलिंग मिल जाती है। 8K तक की वीडियो रिकार्ड्स करने का ऑप्शन मिल जाता है। 4K तक की वीडियो 60fps पे रिकॉर्ड कर पाएंगे। नाईट मोड और सिनेमेटिक पोर्ट्रेट मोड में भी 4K तक की वीडियो रिकॉर्ड करने का ऑप्शन दिया गया है। 

वीवो X100 प्रो के 16GB+512GB वेरिएंट की भारत में कीमत 89,999 रूपये है।  

गूगल पिक्सल 8 प्रो 

पांचवे नंबर पर आता है गूगल पिक्सल 8 प्रो! गूगल की पिक्सल सीरीज गूगल की मोस्ट रिफाइंड प्रोडक्ट है जो बहोत ही अच्छे स्मार्टफोन कैमरे के लिए जानी जाती है। यहाँ पर आपको अच्छे कैमरे तो मिलते ही है साथ में क्लीन यूआई वाला स्टॉक एंड्राइड यूजर एक्सपीरियंस और बहोत सारे एआई फीचर्स भी मिलते है। ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स के साथ IP68 का सर्टिफिकेशन है। LPDDR5 रेम टाइप और UFS3.1 की स्टोरेज टाइप है। 

6.7 इंच की फुल एचडी ओलेड डिस्प्ले दी गई है जो 120hz तक के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। कोर्निंग गोर्रिला ग्लास विक्टस 2 का सपोर्ट भी दिया गया है और 2400 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस भी मिल जाती है। इन-डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर दिया गया है। यहाँ पर गूगल की टेन्सर G3 चिप मिल जाती है, अन्तुतु स्कोर 10 लाख के आसपास का है। सिक्योरिटी के लिए टाइटन M2 चिप दी गई है। 7 साल तक के मेजर औ एस और सिक्योरिटी पैच के अपडेट मिलने वाले है। फ़ोन में 5500 mAh की बैटरी मिल जाएगी जो 30w फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

अगर गूगल पिक्सल 8 प्रो के कैमरा डिपार्टमेंट में देखे तो रियर में ट्रिपल कैमरा सपोर्ट दिया है। f1.69 अपर्चर वाला 50 मैगपिक्सेल्स का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। दूसरा कैमेरा 48 मैगपिक्सेल्स का अल्ट्रा वाइड शूटर है और यहाँ पर 125 डिग्री का फील्ड ऑफ़ व्यू मिल जाता है 

तीसरा कैमरा 48 मैगपिक्सेल्स का टेलीफ़ोटो ज़ूम लेंस है जो 5x ऑप्टिकल ज़ूम और 30x तक का डिजिटल ज़ूम कर सकते है और फ्रंट में 10.5 मैगपिक्सेल्स का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फ्रंट और रियर दोनों कैमरा से 4k 60fps तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हो। गूगल ने इस फ़ोन के कैमरा का ऑप्टिमाइजेशन बहोत बढ़िया किया है। 

गूगल पिक्सल 8 प्रो के 12GB+5128GB वेरिएंट की भारत में कीमत 84,999 रूपये है।

तो ये थे दुनिया के 5 सबसे अच्छे कैमरा सेंट्रिक स्मार्टफोन्स जिसको आप 2024 में जरूर से कंसीडर कर सकते है। 

फोटोग्राफी के लिए सबसे अच्छा मोबाइल फोन कौन सा है?

2024 में सबसे तगड़ी फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा या एप्पल आईफोन 15 प्रो मैक्स सबसे अच्छे मोबाइल फोन है।

Gadget Samachar न्यूज़ स्टाफ़, एक प्रतिबद्ध टीम है जो तकनिकी के दुनिया से सबसे नए और संबंधित समाचार सटीकता और प्रामाणिकता के साथ प्रस्तुत करता है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

Trending