Connect with us

टेक्नोलॉजी की ताज़ा ख़बरें

ब्रेकिंग न्यूज़: OnePlus 13 लीक्स से स्मार्टफोन जगत में हलचल!

OnePlus 13 हॉट लीक्सने स्मार्टफोन बाज़ार में सनसनी मचाई! हाल ही में वायरल हुए खबरों के अनुसार आने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन के धमाकेदार फीचर्स का खुलासा हो गया है!

Published

on

all leaked information about upcoming oneplus flagship oneplus 13 in india

नमस्कार दोस्तों! स्वागत है और एक नए स्मार्टफोन इंफॉर्मेशन ब्लॉग में। वनप्लस लवर्स के लिए बहोत ही अच्छी खबर है, आज हम बात करने वाले है OnePlus 13 के बारे में। कंपनी अपने फ्लैगशिप फ़ोन वैसे तो हर साल दिसंबर या जनवरी में लॉन्च करती है, जैसे इस बार जनवरी 2024 में वनप्लस 12 सीरीज को लॉन्च किया गया था। हम उम्मीद कर रहे है की वनप्लस 13 सीरीज भी इस साल के दिसंबर या अगले साल जनवरी में लॉन्च किया जा सकता है। इसके पहले अभी वनप्लस 13 के कुछ इंटरेस्टिंग लीक फीचर्स सामने आ रहे है जो की वनप्लस 12 से अपग्रेडेड होंगे। चलिए देखते है वनप्लस 13 के लीक हुए रूमर्ड स्पेसिफिकेशन्स के बारे में ..

वनप्लस 13 की बिल्ड क्वीलिटी में एल्युमीनियम फ्रेम, ग्लास का फ्रंट और बैक देखने को मिलेगा। प्रोटेक्शन के लिए कोर्निंग गोर्रिला ग्लास विक्टस 2 का प्रोटेक्शन देखने को मिल सकता है

वनप्लस 13 में स्क्रीन साइज पिछले वाले फ़ोन से थोड़ा सा बड़ा हो सकता है, जिसमे आपको 6.8 इंच की बड़ी माइक्रो कर्व्ड स्क्रीन 2K डिस्प्ले और LTPO टेक्नोलॉजी के साथ मिल सकती है जिसकी पीक ब्राइटनेस 5000 निट्स के आसपास की हो सकती है। वनप्लस 12 सीरीज में कर्व्ड डिस्प्ले थी पर वनप्लस 13 में माइक्रो कर्व्ड स्क्रीन देखने को मिल सकती है जो फोन को और भी लाइटवेट और स्लिम बनाएगी।

वनप्लस 13 में सबसे बड़ा अपग्रेड होने वाला है वह है अल्ट्रा सोनिक फिंगर प्रिंट सेंसर। अगर आपका हाथ या उंगलिया गीली है या ऑयली है फिर भी यह टेक्नोलॉजी की मदद से आप आराम से फ़ोन को अनलॉक कर सकते है। वनप्लस 12 में क्वालकॉम का फास्टेस्ट स्नैपड्रगन 8 जेन 3 चिपसेट दिया गया था वही वनप्लस 13 में क्वालकॉम स्नैपड्रगन 8 जेन 4 प्रोसेसर देखने को मिलेगा।

वनप्लस 13 में मोबाइल फोटोग्राफी के लिए रियर कैमरा डिज़ाइन पूरा अलग देखने को मिलेगा। कैमरा में मल्टी फोकल कैमरा सिस्टम मिलेगा जिसमे एक हाई मेगापिक्सेल वाला पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो लेंस होगा। अगर अफवाहों की माने तो वनप्लस, हैसलब्लैड से अपनी पार्टनरशिप अगले साल भी बनाये रखेगा। यहाँ पर पिछले साल की तरह ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जिसमे 50mp के ओआईएस वाला मैं सेंसर, 50mp के अल्ट्रा वाइड सेंसर और 64mp का पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो लेंस ओआईएस और 3x ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट के साथ देखने को मिलेगा। यहाँ पर 50mp का फ्रंट कैमरा सेल्फी के लिए देखने को मिलेगा।

फ़ोन में 5000mAh की बैटरी 100w के चार्जिंग सपोर्ट के साथ देखने को मिलेगी। एंड्राइड बेस्ड ऑक्सीजन ओएस 14 के साथ 5 साल के अपग्रेड सपोर्ट देखने को मिल सकता है। वनप्लस अपने अगले स्मार्टफने को 12GB +256GB, 16GB +256GB, 16GB +512GB और 16GB +1TB वाले 4 वेरिएंट में लॉन्च कर सकता है। वनप्लस 13 में बहोत सारे ऐआई फीचर्स भी आने वाले है।

वनप्लस 12 को भारत में 65000 रूपये पे लॉन्च किया गया था पर वनप्लस 13 की कीमत को लेकर भी तक कोई डिटेल सामने नहीं आया है, पर लिक्स को देखकर लगता है के आने वाला वनप्लस फ्लैगशिप पिछले वाले फ्लैगशिप से थोड़ी ज्यादा कीमत पर लॉन्च हो सकता है।

तो यह सब थी वनप्लस 13 के बारे में कुछ अफवाहे जिसको कंपनी ने अभी तक ऑफिसियल तौर पर कन्फर्म नहीं किये है। अब देखना यह है की वनप्लस 13 में क्या नए चेंज और फीचर्स देखने को मिलते है, जैसे जैसे नए अपडेट आते रहेंगे हम आपके लिए अपडेट लाते रहेंगे।

Gadget Samachar न्यूज़ स्टाफ़, एक प्रतिबद्ध टीम है जो तकनिकी के दुनिया से सबसे नए और संबंधित समाचार सटीकता और प्रामाणिकता के साथ प्रस्तुत करता है।

Advertisement

Trending