Connect with us

मोबाइल

कम कीमत, बड़ा धमाका! 7,000 के बजट में मिलते हैं ये शानदार परफॉर्मेंस वाले एंट्री लेवल बजट स्मार्टफोन्स

Published

on

best 5 smart phone under 7000

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले है एंट्री लेवल बजट स्मार्टफोन्स के बारे में, यहाँ पर इस सेगमेंट में पहले इतने सारे स्मार्टफोन्स नहीं थे, पर अभी के टाइम पर इस बजट रेंज में कुछ अच्छे स्मार्टफोन्स अवेलेबल है। आजकल स्मार्टफोन हमारी ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन चूका हैं और हमारी बहुत सी जरूरतों को पूरा कर देता है और हर कोई लेटेस्ट टेक्नॉलजी और बढ़िया फीचर्स से लैस स्मार्टफोन चाहते है, लेकिन कई बार बजट की कमी हमें अच्छा स्मार्टफोन खरीदने से रोक लेती है। लेकिन घबराइए नहीं! 7,000 रुपये के कम बजट में भी कई शानदार स्मार्टफोन मिल जाते हैं जो अच्छी स्पेसिफिकेशन्स के साथ आते हैं। इस लेख में, हम आपको 5 बेहतरीन एंट्री-लेवल स्मार्टफोन्स के बारे में बताएंगे, जो आपके बजट में फिट बैठते हैं और दमदार स्पेसिफिकेशन्स के साथ आते है। तो देर किस बात की, आइए जानते हैं इन धांसू फोन्स के बारे में…

best phone under 7000 4gb ram 64gb rom redmi

रेडमी A3

  • फ़ोन में 6.7 इंच की 90hz रेफ्रेश रेट वाली स्क्रैच रेसिस्टेन्स एलसीडी दी गई है और 500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस भी दी गई है।
  • बैक में 8+5 मेगापिक्सल्स का ड्यूल कैमरा सेटअप और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल्स का सेल्फी शूटर दिया गया है।
  • प्रीमियम हालो और लेदर टेक्सचर डिज़ाइन
  • कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन
  • 12nm आर्किटेक्चर वाला मेडिएटेक हेलिओ G36 प्रोसेसर
  • 5000 mAh बैटरी और 10w चार्जिंग सपोर्ट
  • साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर
  • 3.5mm हैडफ़ोन जैक
  • एंड्राइड 14 के MIUI 14 ओएस पर चलता है
  • फ़ोन के 3GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 6,999 रूपये है

क्या आपका बजट 10000 तक का है? देखे हमारी यह गाइड

इंफीनिक्स स्मार्ट 8

  • इंफीनिक्स स्मार्ट 8 में 6.6 इंच की 90hz रेफ्रेश रेट वाली पंच हॉल वाली आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है जो 500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस सओपर्ट करती है। यहाँ पर एप्पल के आईफोन 14 में आने वाला डायनामिक आइलैंड सीरीज जैसा मैजिक रिंग फीचर भी दिया है।
  • 12nm आर्किटेक्चर वाला मेडिएटेक हेलिओ का ओक्टा कोर G36 प्रोसेसर
  • 5000 mAh बैटरी और 10w चार्जिंग
  • बैक में 50 मेगापिक्सल्स का ड्यूल AI कैमरा सेटअप और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल्स का सेल्फी शूटर दिया गया है।
  • एंड्राइड 13 के XOS13 ओएस पर चलता है
  • हाइब्रिड सिम स्लॉट
  • साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर
  • 3.5mm हैडफ़ोन जैक
  • अगर आप इस बजट में बेस्ट लुक और डिज़ाइन वाला फ़ोन ढूंढ रहे है तो आप इंफीनिक्स स्मार्ट 8 को ज़रूर से देख सकते हो।
  • फ़ोन के 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 7,299 रूपये है।
एंट्री लेवल बजट स्मार्टफोन्स

लावा O2

  • फ़ोन में 6.6 इंच की 90hz रेफ्रेश रेट वाली पंच हॉल वाली आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले और 500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस भी दी गई है।
  • बैक में 50 मेगापिक्सल्स का ड्यूल AI कैमरा सेटअप और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल्स का सेल्फी शूटर दिया गया है।
  • यूनिसोक T616 प्रोसेसर है जिसका 2,80,000 से ज्यादा का अन्तुतु स्कोर है
  • 5000 mAh बैटरी और 18w चार्जिंग
  • साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर
  • 3.5mm हैडफ़ोन जैक
  • स्मार्टफोन एंड्राइड 13 पर चलता है
  • अगर आप 7000 के बजट में इंडियन ब्रांड का फ़ोन ढूंढ रहे है तो लावा O2 बेस्ट विकल्प है।
  • फ़ोन के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 7,499 रूपये है।

मोटो G04

  • फ़ोन में 6.6 इंच की 90hz रेफ्रेश रेट वाली एचडी प्लस पंच हॉल आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है और 500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस दी गई है।
  • बैक में 16+AI मेगापिक्सल्स का ड्यूल कैमरा सेटअप और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल्स का सेल्फी शूटर दिया गया है।
  • यूनिसोक T616 प्रोसेसर
  • 5000 mAh बैटरी और 20w चार्जिंग
  • स्मार्टफोन एंड्राइड 14 पर चलता है
  • साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर
  • 3.5mm हैडफ़ोन जैक
  • फ़ोन के 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 6,999 रूपये है।
5g best phone under 7000 4gb ram 64gb rom

पोको C65 5G

  • फ़ोन में 6.74 इंच की 90hz रेफ्रेश रेट वाली एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है जो 600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है।
  • कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन
  • बैक में 50 मेगापिक्सल्स का ट्रिपल्स AI कैमरा सेटअप और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल्स का सेल्फी शूटर दिया गया है।
  • 12nm आर्किटेक्चर वाला मेडिएटेक हेलिओ का ओक्टा कोर G85 प्रोसेसर है जिसका अन्तुतु स्कोर ढाई लाख से ज्यादा का है।
  • साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर
  • 5000 mAh बैटरी और 18w चार्जिंग
  • 3.5mm हैडफ़ोन जैक
  • एंड्राइड 14 के MIUI13 ओएस पर चलता है
  • फ़ोन के 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 6,799 रूपये है।
  • अगर आप 7000 के बजट में सबसे बढ़िया स्पेसिफिकेशन्स वाला स्मार्टफोन ढूंढ रहे है तो पोको C65 5G बेस्ट चॉइस है।

तो दोस्तों, ये रहे वो 5 शानदार एंट्री-लेवल स्मार्टफोन्स जो 7,000 रुपये के आसपास के बजट में मिलते हैं। उम्मीद है कि ये लेख आपके लिए मददगार साबित हुआ होगा। अगर आपका कोई सवाल है, तो नीचे कमेंट्स में ज़रूर बताये।

धन्यवाद!

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

Trending