Connect with us

टेक्नोलॉजी की ताज़ा ख़बरें

कम बजट और धांसू फीचर्स के साथ भारत में मिलने वाले 2024 के लेटेस्ट Top 5 TWS Earbuds Under 1,000

Published

on

Top 5 TWS wireless earbuds under 1000 rupees in india in 2024
Image copyrighted to respective owners

आज की दुनिया में, स्मार्टफोन सबके पास होता है और फ़ोन में गाने सुनना, मोबाइल गेम्स खेलना या फिर वीडियो कॉल पर बातें करना सबको पसंद है। टेक्नोलॉजी के साथ साथ ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स का चलन तेजी से बढ़ रहा है और तार वाले ईरफ़ोन जेब में उलझ जाते हैं। TWS ईयरबड्स छोटे, स्टाइलिश और बेहद सुविधाजनक होते हैं और साथ में शानदार साउंड क्वालिटी भी मिलती है इसीलिए यह इतने लोकप्रिय हो गए हैं। अगर आप भी अपने लिए एक बढ़िया वाला TWS ईयरबड्स खरीदने की सोच रहे हैं, पर बजट 1,000 से कम है तो आप सही जगह पर आए हैं। इस लेख में में, हम आपको 2024 के लेटेस्ट Top 5 TWS Earbuds Under 1,000 के बारे में बताएंगे।

तो देर किस बात की, चलिए शुरू करते हैं…

बोट एयरडोप्स 141 

सबसे पहला वायरलेस ईयरबड्स आता है बोट का एयरडोप्स 141। बोक्सी टाइप की मैट फिनिश वाली बल्की डिज़ाइन में आते है। जिसमे 8mm ड्राइवर, IPX4 रेटिंग, 380mAh बैटरी और 42 घंटे का बैटरी बैकअप मिलता है। ब्लूटूथ 5.1 दिया गया है। गेमिंग मोड पर 80ms की लौ लेटेंसी मिलती है। बोट एयरडोप्स 141 भारत में 900 से 1,000 रूपये के आसपास मिलते है। कॉलिंग के लिए दोनों ईयरबड्स में  1-1 माइक्रोफोन मिलता है। साथ में टाइप सी चार्जिंग, टच कण्ट्रोल और फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। 

नंबर सुपर बड्स GT9 

यह ईयरबड्स देखने में बहोत ही यूनिक है और इनकी डिज़ाइन और शेप बीजीएमआई में मिलने वाले लेवल 3 के हेलमेट जैसी है। अगर आप गेमिंग लवर है और बीजीएमआई खेलते है तो आपको यह ईयरबड्स जरूर से खरीदने चाहिए। स्पेसिफिकेशन्स में 13mm के डायनामिक ड्राइवर दिए है, लेटेस्ट ब्लूटूथ 5.3, IPX4 रेटिंग, 300mAh बैटरी और 48 घंटे का बैटरी बैकअप मिलता है। गेमिंग मोड पर 40-50ms की लौ लेटेंसी मिलती है। क्वाड माइक्रोफोन दिया गया है। साथ में टाइप सी चार्जिंग, टच कण्ट्रोल और फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। नंबर सुपर बड्स GT9 भारत में 1,000 रूपये के आसपास मिलते है। 

बोल्ट Z40 

यहाँ पर मॉडर्न और स्लीक टाइप का डिज़ाइन मैट फिनिश में देखने को मिलता है। स्पेसिफिकेशन्स में 10mm के ड्राइवर दिए है, लेटेस्ट ब्लूटूथ 5.3, IPX5 रेटिंग, 60 घंटे का बैटरी बैकअप और कॉलिंग के लिए क्वाड माइक्रोफोन दिया गया है और एक चार्ज पर आप इसे आराम से 8 से 9 घंटे तक चला सकते हो। अगर आप 1,000 रूपये में अच्छी बैटरी बैकअप वाला TWS ईयरबड्स ढूंढ रहे हो तो बोल्ट Z40 ज़रूर से देख सकते हो। साथ में टाइप सी चार्जिंग, टच कण्ट्रोल और फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। 

टुक बड्स F1 अल्ट्रा 

बजट ट्रू वायरलेस ईयरबड्स के हिसाब से प्रीमियम डिज़ाइन देखने को मिलता है मैट फिनिश दिया गया है। स्पेसिफिकेशन्स में 13mm के ग्रेफेन ड्राइवर दिए है, लेटेस्ट ब्लूटूथ 5.3, IPX5 रेटिंग, 60 घंटे का बैटरी बैकअप, 500mAh बैटरी और कॉलिंग के लिए क्वाड माइक्रोफोन दिया गया है।  दस मिनट के चार्ज पर आप इसे आराम से 10 घंटे चला सकते हो। गेमिंग मोड पर 40ms की लौ लेटेंसी मिलती है। ईयरबड्स  में एक मूवी मोड दिया है जिससे सिनेमा देखने का अंदाज़ बहोत ही अलग हो जाता है। साथ में टाइप सी चार्जिंग, टच कण्ट्रोल, एएनसी  और फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। टुक बड्स F1 अल्ट्रा भारत में 799 रूपये के आसपास मिलते है।

नॉइज़ बड्स N1

इस बड्स में मैट फिनिश वाला प्रीमियम डिज़ाइन देखने को मिलता है और बहोत सारे कलर ऑप्शन्स भी दिए गए है। स्पेसिफिकेशन्स में 11mm के ड्राइवर दिए है, लेटेस्ट ब्लूटूथ 5.3, IPX5 रेटिंग, 40 घंटे का बैटरी बैकअप, 350mAh बैटरी और कॉलिंग के लिए क्वाड माइक्रोफोन दिया गया है। यहाँ पर इंस्टेंट वेक एंड पेअर वाला ऑप्शन भी मिलता है जो की बहोत सारी ब्रांड्स देती नहीं है। गेमिंग मोड पर 50ms की लौ लेटेंसी मिलती है। साथ में टाइप सी चार्जिंग, टच कण्ट्रोल और फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। नॉइज़ बड्स N1 899 रूपये में मिलते है पर कई बार इसकी कीमत 1,200 तक चला जाता है। अगर आप 1,000 रूपये में वैल्यू फॉर मनी ट्रू वायरलेस ईयरबड्स ढूंढ रहे है तो नॉइज़ बड्स N1 एक बढ़िया चॉइस है। 

तो ये थे 2024 के टॉप 5 TWS ईयरबड्स जो आपको भारत में 1,000 रूपये से कम कीमत में मिल जाते हैं। हर किसी की जरूरतें अलग-अलग होती हैं, इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि आप अपनी पसंद के हिसाब से चुनाव करें। कुछ लोगों के लिए साउंड क्वालिटी सबसे ज्यादा मायने रखती है, जबकि कुछ लोगों के लिए बैटरी लाइफ, कॉलिंग फीचर्स या गेमिंग फीचर्स अहम हो सकते हैं। अगर आप 1,000 रूपये के अंदर गेमिंग के लिए सबसे बेस्ट ईयरबड्स ढूंढ रहे हॉ तो नंबर सुपर बड्स GT9, अगर आपको बेस पसंद है तो टुक बड्स F1 अल्ट्रा और आपको बैलेंस्ड साउंड क्वालिटी चाहिए तो नॉइज़ बड्स N1 जरूर से देख सकते हो। 

अगर आपके मन में इस TWS ईयरबड्स को लेकर कोई सवाल है, तो बेझिझक कमेंट्स में पूछिए, हम आपके सभी सवालों के जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे। 

धन्यवाद!

Gadget Samachar न्यूज़ स्टाफ़, एक प्रतिबद्ध टीम है जो तकनिकी के दुनिया से सबसे नए और संबंधित समाचार सटीकता और प्रामाणिकता के साथ प्रस्तुत करता है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

Trending