नयी प्रीमियम गैलेक्सी एस24 सीरीज़ और वीवो की एक्स100 सीरीज़ की हुई बोलती बंध 

वनप्लस ने अपनी दसवीं सालगिरह के मौके पर नई दिल्ली में स्मूथ बियॉन्ड बिलीफ इवेंट के दौरान 2024 का सबसे शक्तिशाली फ़ोन OnePlus 12 को भारत में लॉन्च किया

वनप्लस 12 भारत में लॉन्च होने वाला कंपनी का पहला फ्लैगशिप फोन है।

OnePlus 12 में पंच-होल स्टाइल नॉच के साथ में 6.82-इंच क्वाड-एचडी+ (1,440 x 3,168 पिक्सल) एलटीपीओ 4.0 AMOLED स्क्रीन है

वनप्लस 12 स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है जिसे हैसलब्लैड द्वारा ट्यून किया गया है

वनप्लस 12 क्वालकॉम के सबसे शक्तिशाली स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर पर चलता है

यह  फीचर्स को ध्यान रखते लगता है की यह 2024 का सबसे शक्तिशाली बजट स्मार्टफोन है और नए प्रीमियम स्मार्टफोन - सैमसंग की गैलेक्सी एस24 सीरीज़ और वीवो की एक्स100 सीरीज़ को टक्कर दे सकता है। 

भारत में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल की कीमत 64,999 रुपये से शुरू होती है। 16GB+512GB मॉडल की कीमत 69,999 रुपये है।